आईएएस आलोक रंजन 10 दिन के लिए कार्यकारी मुख्य सचिव


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के 10 दिन के अवकाश काल में सरकार ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस आलोक रंजन को कार्यकारी मुख्य सचिव बनाया है। उस्मानी चिकित्सा कारणों की वजह से अवकाश पर रहेंगे।
इसी बीच सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2 आईएएस, 3 आईपीएस, 17 राज्य सेवा अधिकारियों व 51 डिप्यूटी कलक्टरों के तबादले भी कर दिए हैं। इन आदेशों में वरिष्ठ अधिकारी सुहास एल.वाई. को जौनपुर का जिला मजिसट्रेट बनाया गया है। साथ  ही जौनपुर में जिला मजिसट्रेट पद पर सेवाएं दे रहे बलकार सिंह का तबादला चित्रकूट जिला मजिसट्रेट पद पर कर दिया गया है। तबादला सूची में शामिल तीन आईपीएस अधिकारियों में कुशीनगर के एसपी विजय कुमार गर्ग को गाजीपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही वाराणासी मुनीरगंज के एडीशनल एसपी डी.के. चौधरी को एडीसी, उत्तर प्रदेश राज्यपाल पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment