सत्यव्रत बंसल ने उत्तराखण्ड के नए पुलिस महानिदेशक का चार्ज संभाला


वरिष्ठ आईपीएस व 1976 बैच के जिंदादिल पुलिस ऑफिसर सत्यव्रत बंसल को सरकार ने उत्तराखण्ड का नया पुलिस महानिदेशक बना दिया है। इस पद पर फिलहाल वी.आर. पन्त सेवाएं दे रहे थे, जिनका सेवाकाल का अंतिम दिन 30 सितम्बर है। लेकिन 30 सितम्बर को रविवार की छुट्टी के चलते पन्त ने अपने पद की समस्त जिम्मेदारियां आज बंसल को सौंप दी हैं। 
सत्यव्रत बंसल अब तक विजिलेंस विभाग में डीजी पद पर सेवाएं दे रहे थे। बंसल ने सरकार ने प्रमोट करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की गृह विभाग की प्रमुख शासन सचिव विनीता कुमार, पर्सनल डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव डी.के. कोटिया की बुधवार को हुई मंत्रणा में बंसल का नाम फाईनल किया गया। पुलिस महानिदेशक पद की इस दौड़ में काडर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी बी.एस. संधु और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस. के. भागवत भी शामिल थे। अपने पद की जिम्मेदारी संभालते ही बंसल ने कहा है कि उनके कार्यकाल में विशेष रूप से लॉ एण्ड ऑर्डर की पालना व टे्रफिक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही आम आदमी और पुलिस के बीच रिश्तों को ज्यादा मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment