हज यात्रा व्यवस्थाओं के लिए दो आरएएस प्रतिनियुक्ति पर


राज्य सरकार ने हज यात्रियों की व्यवस्था के लिए दो आरएएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर नई जिम्मेदारियां सौपी हैं। इन दो अधिकारियों में शाहीन अली खान जो उपनिदेशक, एचसीएम. रीपा, जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे व असलम शेर खान जो उपायुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे शामिल हैँ।
सरकार ने यह प्रतिनियुक्ति आदेश तीन माह के लिए प्रभावी माना है। तीन माह के लिए इन दोनों ही अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति राजस्थान राज्य हज कमेटी को सौंपी गई है। यह व्यवस्था हज यात्रा-2012 के लिए की गई है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment