मध्य प्रदेश में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य सचिव आर. परशुराम ने कमर कस ली है। परशुराम ने भरोसा दिलाया है कि रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो और ज्यादा से ज्यादा युवा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों, इसके लिए कौशल विकास की योजनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।
कौशल विकास के मसले को लेकर मुख्य सचिव परशुराम ने अपने अधिकारियों के साथ वार्ता भी की है। इस वार्ता में अपर मुख्य सचिव अरुणा शर्मा ने योजनाओं की यथास्थिति से सीएस को अवगत करवाया है। इस वार्ता में अपर मुख्य सचिव अजीजा बाजपेयी भी शामिल थी। परशुराम के अनुसार इस साल सरकार की योजना करीब सवा लाख अप्रशिक्षित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की कोशिश रहेगी, जिसे पूरी तरह सफल बनाया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment