आईएएस रेणु शर्मा ब्रूसेल्स में डीसीएम


1988 बैच की एजीएमयूटी काडर की आईएएस अधिकारी रेणु शर्मा को सरकार ने ब्रूसेल्स में डिप्यूटी चीफ ऑफ मिशन (डीसीएम) पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह दिलचस्प संयोग है कि रेणु को यही जिम्मेदारी सौंपने की खबर करीब चार साल पहले एक राष्ट्रीय पत्रिका ने प्रकाशित की थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में संयुक्त निदेशक पद पर सेवाएं दे चुकीं रेणु फिलहाल मिजोरम में वित्त एवं योजना विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। रेणु को सरकार ने ब्रूसेल्स में डीसीएम पद की जिम्मेदारी तीन साल के लिए सौंपी है। अर्थशास्त्र और व्यापार जगत की गहरी समझ रखने वाली रेणु फे्रंच भाषा की खासी जानकार भी हैं। रेणु का युरोप से लगाव भी रहा है। वे 1998 में लम्बी अवधि (74 सप्ताह) की ट्रेनिंग के सिलसिले में फ्रांस रह चुकी हैं। 
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment