तन्मय कुमार को आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त चार्ज


राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तन्मय कुमार को सरकार ने एक ताजा आदेश में आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है।
इस कार्यभार को सौंपने के पीछे वरिष्ठ आईएएस खेमराज चौधरी की विदेश यात्रा रही है। खेमराज विदेश गए हैं और जब तक लौटकर नहीं आते, वाणिज्य कर विभाग की यह जिम्मेदारी तन्मय कुमार निभाएंगे। तन्मय 1993 बैच के आईएएस हैं और कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव रखते हैं। तन्मय का ग्रामीण विकास विभाग से गहरा नाता रहा है साथ ही वे संचार और प्रौद्योगिकी विभाग सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में सेवाएं देने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, कलक्टर सिरोही, भरतपुर, अलवर व कोटा पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment