हंसमुख मिजाज और अपने सरल अंदाज से चर्चित रहने वाले वरिष्ठ आईपीएस कृष्ण कुमार शर्मा को सरकार ने बीएसएफ में आईजी पद की जिम्मेदारी दी है।
कृष्ण 1982 बैच के आईपीएस हैं और राजस्थान काडर से ताल्लुक रखते हैं। नई जिम्मेदारी के तहत अब वे दिल्ली में सेवाएं देंगे। कृष्ण अब तक एडीशनल डीजीपी (पी एण्ड ए) के पद पर राजस्थान काडर में ही सेवाएं दे रहे थे।
0 comments:
Post a Comment