राजस्थान में बड़ा री-शफल, युवा आईएएस अधिकारियों सहित कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं

सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर 19 जिलों के कलक्टर बदल दिए हैं। साथ ही 3 और आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं।
जयपुर कलक्टर नवीन महाजन अब रीको के प्रबंध निदेशक बन गए हैं। इस पद पर वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजेन्द्र भाणावत सेवाएं दे रहे थे, जो इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त टी. रविकान्त को   नई जिम्मेदारी के तहत अब जयपुर जिला कलक्टर बना दिया गया है। चर्चित युवा आईएएस व पाली जिला कलक्टर नीरज के. पवन राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त बना दिए गए हैं। साथ ही आयुक्त कृषि विभाग, भवानी  सिंह  देता को चित्तौडग़ढ़ कलक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी आदेश में आईएएस हेमन्त गेरा को आईजी,  स्टाम्प, अजमेर, सुबीर कुमार को कलेक्टर हनुमानगढ़, विकास भाले को कलेक्टर उदयपुर, डॉ. पृथ्वीराज को पीडी, आरयूआईडीपी, जयपुर, भानू प्रकाश एटूरू को कलेक्टर बाड़मेर, सिद्धार्थ महाजन को आयुक्त बीआईपी, जयपुर, रवि जैन को कलक्टर श्रीगंगानगर, अम्बरीश कुमार को कलेक्टर पाली, आरुषि मलिक को निदेशक, जलग्रहण विकास व मृदा संरक्षण, जयपुर, गौरव गोयल को कलेक्टर जोधपुर, आरती डोगरा को कलेक्टर बीकानेर, रोहित गुप्ता को कलेक्टर चुरू, वी. सरवन को अतिरिक्त आयुक्त एंटीइवेजन, वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर, विष्णु मल्लिक को सचिव जेडीए, जयपुर, टीना कुमार को निदेशक साक्षरता विभाग, आर.एस. जाखड़, कलेक्टर, भरतपुर, डॉ. वीना प्रधान को निदेशक, मा. शिक्षा बीकानेर, बन्ना लाल को निदेशक पब्लिक सर्विसेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment