शमशेर के. शरीफ राज्यसभा के नए सेक्रेटरी जनरल


उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के बाद वरिष्ठ आईएएस एवं 1977 बैच के आईएएस शमशेर के. शरीफ को नई जिम्मेदारी मिली है। शरीफ अब राज्यसभा में सेक्रेटरी जनरल के पद पर सेवाएं देंगे।
राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिकृत सूचना में इस बात की पुष्टि भी कर दी गई है। शरीफ इस पद पर 31 अगस्त 2013 तक बने रहेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में करीब 35 साल का अनुभव रखने वाले शरीफ देश में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने के अलावा कई विदेशी प्रोजेक्टों में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। एजीएमयूटी काडर में चयनित होकर सेवाओं में आए शरीफ दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े हैं और 1974 में उन्होंने बतौर लेक्चरर अपना करियर भी यहीं से शुरू किया था। 1981-84 के बीच त्वांग जिले के डिप्यूटी कमीशनर रहे। अरुणाचल के सबंसारी, दिबांग इत्यादि में सेवाएं दी। दिल्ली में यातायात विभाग में सेवाओं का अनुभव लिया और वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलात विभाग में निदेशक पद पर भी कामकाज का अनुभव शरीफ ने लिया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment