गुजरात मैट्रो मैन व पूर्व आईएएस संजय गुप्ता ला रहे हैं नेशनल चैनल


भारतीय प्रशासनिक सेवाओं से 1985 में अपना करियर शुरू करने वाले सेवानिवृत्त आईएएस संजय गुप्ता मीडिया में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। संजय गुजरात से नेशनल न्यूज चैनल शुरू करने जा रहे हैं।
ताजा जानकारी में पता चला है कि इस चैनल के लिए करीब-करीब सभी शुरुआती तैयारियां संजय कर चुके हैं। साथ ही विभिन्न मीडिया समूहों में अच्छे कर्मचारियों, तकनीकी विशेषज्ञों और सहायकों को नौकरी के लिए ऑफर किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवाओं को संजय गुप्ता ने 2002 में अलविदा कर अहमदाबाद और गांधीनगर में मैट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ाव बनाया और खास पहचान भी बनाई। इसी पहचान की वजह से उन्हें गुजरात का मैट्रो मैन भी कहा जाता है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से निकटता के चलते संजय खासे चर्चित भी रहे हैं। संजय ने अपने चैनल के लिए मीडिल और जूनियर लेवल रिक्रूटमेंट शुरू भी कर दिए हैं। संजय नीसा गु्रप के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयनमेन और प्रमोटर भी हैं। नीसा गु्रप 14 कंपनियों को चलाता है जिनमें एग्रीटेक, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट, शिक्षा, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पा एण्ड वेलनेस सहित हॉस्पिटेलिटी सेक्टर शामिल हैं। आईआईटी रुडकी से इंजीनियरिंग स्नातक संजय इस चैनल को 2013 मध्य में लॉन्च कर सकते हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment