विजय देव दिल्ली में मुख्य चुनाव अधिकारी, धर्मपाल डिविजनल कमिशनर


वरिष्ठ आईएएस और 1987 बैच के अधिकारी विजय देव दिल्ली में मुख्य चुनाव अधिकारी बन गए हैं। सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी बेहतरीन कार्यप्रणाली और अनुभव को देखते हुए सौंपी है।
इस आदेश के साथ ही वरिष्ठ आईएएस व 1988 बैच के अधिकारी धर्मपाल जो अब तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में सेवाएं  दे रहे थे का भी तबादला कर दिया गया है। धर्मपाल अब रेवेन्यू डिपार्टमेंट में डिविजनल कमिशनर के पद पर कामकाज संभालेंगे। इसी क्रम में 1998 बैच के आईएएस नरेन्द्र कुमार जो अब तक दमन के एडमिनिस्टे्रटर की भूमिका में सेवाएं दे रहे थे, अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में धर्मपाल की जगह लेंगे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment