बिहार काडर से ताल्लुक रखने वाले 1982 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गिरीश शंकर अब पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
केन्द्र की ओर से जारी एक ताजा आदेश में गिरीश को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आईएएस संजय कोठारी की जगह ली है। अब इस नई जिम्मेदारी के साथ गिरीश विभाग की प्रशासनिक जिम्मेदारियों, पर्यटन उत्पादों, सार्वजनिक उपक्रमों में योजनाओं को अमलीजामा पहनाने, विदेशों में पर्यटन विपणन व्यवस्था, पर्यटन विभाग में मानव संसाधन विकास, होटल, रेस्टोरेंट डिविजन, ग्रामीण पर्यटन इत्यादि मामलों से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। बीते तीन दशकों से भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के जरिए महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके गिरीश जिम्मेदारियों के मामले में भरोसे के ऑफिसर्स में गिने जाते हैं। वे प्रमुख शासन सचिव शहरी विकास व आवास, पंचायती राज विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं साथ ही वे कंज्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्ट्री में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भी बड़ी जिम्मेदारियां संभालने का अनुभव रखते हैं।
0 comments:
Post a Comment