राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बीते 48 घंटे जबरदस्त हलचल वाले रहे हैं। राज्य सरकार ने कल रात आईएएस व आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की थी और अब एक और सूची जारी कर छह आरएएस अधिकारियों के तबादले और कर दिए हैं।
इन अधिकारियों में अनिल गुप्ता जो अब तक शासन उप सचिव, कृषि विभाग, जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे, नई जिम्मेदारी के तौर पर निदेशक, कृषि विपणन एवं पदेन शासन उप सचिव, जयपुर के पद का कामकाज संभालेंगे। इसी क्रम में अतिरिक्त आयुक्त, भू-प्रबन्ध पदेन प्राचार्य, भू-प्रबन्ध प्रशिक्षण स्कूल जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहे चुन्नीलाल कायल को नई जिम्मेदारी के तौर पर शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (गु्रप -3) विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी सौंप दी है। तबादलों की इसी सूची में सत्य प्रकाश बसवाला को शासन उप सचिव, वित्त (व्यय -1) विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। ललित कुमार गुप्ता को सरकार ने झालावाड़ का जिला कलक्टर, श्रीराम चौरडिय़ा को श्रीगंगानगर का जिला कलक्टर व प्रमिला सुराणा को दौसा जिला कलक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
0 comments:
Post a Comment