सरकार ने एक तुरंत प्रभाव से लागू किए जाने वाले आदेश में 25 सर्किल इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं। इन अधिकारियों में दामोदरन के., के.के. बीजू, उल्लास के., प्रेमदास एम.पी., सेथु के.सी., वी. रेजीकुमार, जयाकुमार सी., शाजू वी.सी., बीनूकुमार एम.के., कुरियन ए.ई., प्रसाद एन.एन., मोहनन पी.डी., पुरुषन के.वी., मोहम्मद फारी, राधाकृष्णन वी.के., वी. जयाचन्द्रन, प्रतापन नैय्यर, अश्वकुमार के., आर. सुंदरराज, के. मोहनन, अनीषलाल जे.टी., बाबू के. थॉमस, नन्दकुमार एस., रॉबर्ट जॉनी, राजाप्पन शामिल हैं। यह आदेश स्टेट पुलिस हेड ए. विजयान (एए आईजी, पीएचक्यू)की ओर से जारी किए गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment