सरकार ने शनिवार देर रात एक आदेश जारी कर 16 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। बीते 72 घंटों में सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर यह तीसरी सूची जारी की गई है।
इस सूची में सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) एवं विकास आयुक्त, राजस्थान के पद पर सेवाएं दे रहे बी.बी. मोहंती को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर का अध्यक्ष बना दिया है। इसी क्रम में आईएएस ओम प्रकाश मीणा जो अब तक अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग एवं प्रबंध निदेशक आर.सी.डी.एफ, जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे, तबादला कर आयुक्त परिवहन विभाग एवं पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान का जिम्मा सौंप दिया है। आईएएस राजहंस उपाध्याय को अब प्रमुख शासन सचिव, श्रम एवं नियोजन विभाग, राजस्थान, आशुतोष भार्गव को आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर, दामोदर शर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक स्पिनफेड, जयपुर, बाल कृष्ण मीणा को प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास, जयपुर, तपेश पंवार को प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, जयपुर, मुकेश कुमार शर्मा को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग एवं प्रबंध निदेशक, आर.सी.डी.एफ, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में डॉ. ललित मेहरा को प्रमुख शासन सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. किरण सोनी गुप्ता को संभागीय आयुक्त, अजमेर, दीपक उप्रेती को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर, पवन कुमार गोयल को पंजीयक, सहकारिता विभाग, जयपुर, निरंजन कुमार आर्य को सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, रमेश कुमार जैन को सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर, अश्विनी भगत को संभागीय आयुक्त, कोट और राजेश कुमार यादव को प्रबंध निदेशक आर.एस.एल.एस.डी.सी. एवं आयुक्त उद्योग विभाग राजस्थान का जिम्मा सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment