जम्मू-कश्मीर काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल गोस्वामी को सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया है।
हाल ही जारी एक आदेश में सरकार ने 1978 बैच के गोस्वामी को इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ डिसेबलिटी अफेयर्स के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गौरतलब है कि गोस्वामी अब तक गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर अब तक 1974 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कृष्ण मुरारी आचार्य सेवाएं दे रहे थे।
0 comments:
Post a Comment