आंध्र के आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा


आंध्र सरकार ने एक आदेश जारी कर कई आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। एक ताजा आदेश में सरकार ने लम्बे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारियों की बात रख ली है। 19 आईपीएस अधिकारियों के री-शफल के दौरान पदोन्नति के आदेश भी सरकार ने जारी किए हैं।
इस आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी पी.वी. सुशील कुमार को आंध्र प्रदेश स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स में आईजी का पद दिया है। कुमार 1993 बैच से ताल्लुक रखते हैं। इसी आदेश में 1994 बैच के आईपीएस कुमार विश्वजीत को भी प्रमोट किया गया है। विश्वजीत को सरकार ने प्रमोट कर क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का आईजी नियुक्त किया है। विश्वजीत के ही बैच के आईपीएस बी. शिवधर रेड्डी को प्रमोशन दिया गया है। शिवधर को एंटी करप्शन ब्यूरो में निदेशक का पद देकर आईजी बनाया गया है। सोम्या मिश्रा को प्रमोट करके लॉ एण्ड ऑर्डर का आईजी नियुक्त किया गया है। आंध्र सरकार की ओर से मिनी मैथ्यू के मुख्य सचिव बनने के बाद यह पहला आदेश जारी हुआ है। इसी आदेश में सरकार ने 1996 बैच के वी.सी. सज्जनर को डीआईजी स्पेशल इंटेलीजेंस ब्रांच में नियुक्ति दी है। सरकार ने फिलहाल सीआईबी चीफ के पद को खाली रखा है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment