पी. श्रीनिवास और सुधीर कुमार जैन अब बीओबी के कार्यकारी निदेशक

सरकारी अधिसूचना के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शीर्ष प्रबंधन में दो प्रमुख पद भरे गए हैं। इस आदेश में पी. श्रीनिवास ओर सुधीर कुमार जैन को बैंक ऑफ बड़ौदा के नए कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्ति दी गई है। सुधीर जैन इस पद से पहले देना बैंक में महाप्रबंधक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। बीते 25 सालों से बैंकिंग क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले सुधीर सीए हैं। साथ ही बैंकिंग में 33 सालों का लम्बा अनुभव रखने वाले पी. श्रीनिवास अब तक आंध्रा बैंक में महाप्रबंधक के पद पर सेवाएं दे रहे थे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment