लम्बे कयासों और प्रबल दावेदारी के बाद 1976 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मिनी मैथ्यू को आखिरकार आंध्र का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है।
मिनी मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे थीं और उनके इस पद पर पहुंचने की प्रबल दावेदारी के बारे में 25 जून को ऑफिसर्स टाइम्स ने भी संकेत दिए थे। मिनी केरल से ताल्लुक रखती हैं और आंध्र प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव नियुक्त हुई हैं। मिनी से पहले साथी नायर 2002 में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त की गई थी। दिलचस्प बात यह भी है कि मिनी और नायर दोनों ही केरल से ताल्लुक रखने वाली रही हैं। मिनी मुख्य सचिव बनने से पहले चीफ कमिशनर ऑफ लैण्ड एडमिनिस्टे्रशन के पद पर सेवाएं दे रहीं थी। इस पद के अनुसार भी मिनी काडर में आईएएस अधिकारियों की वरिष्ठता में सबसे ऊपर मानी जा रही थी। मिनी की इस नियुक्ति के साथ ही चर्चित आईएएस अधिकारी पंकज द्विवेदी के एक्सटेंशन की सुर्खियों को विराम मिल गया है। पद के दावेदारी के आखरी दौर तक माना जा रहा था कि द्विवेदी को ज्यादा भी नहीं तो तीन महीने का एक्सटेंशन जरूर मिल जाएगा।
0 comments:
Post a Comment