भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवदीप सिंह सूरी को भारत सरकार ने मिस्र का नया राजदूत बनाने के आदेश जारी किए हैं। अब जल्द ही सूरी पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारतीय विदेश सेवा में करीब 30 वर्षों का अनुभव रखने वाले सूरी इससे पहले भी मिस्र में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मिस्र के अलावा सीरिया, यूएस, तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका में भी सूरी ने अपनी सेवाएं दी हैं। भारत के विदेश मंत्रालय में पब्लिक डिप्लोमैसी डिविजन के जॉइंट सेक्रेटरी व प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे सूरी के अनुभव के मद्देनजर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि सूरी की साफ छवी, बेहतरीन अनुभव और विदेश नीतियों की गहरी समझ किसी से छिपी नहीं है। सूरी जहां भी रहे हैं, तकनीक से भी उनका गहरा नाता रहा है। विदेश मंत्रालय में सूरी द्वारा ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब की मदद से विभाग को जोड़े रखने की पहल की तारीफ पूरी दुनिया के विशेषज्ञों ने की है। सूरी की नजर में कॉस्ट इफेक्टिव योजनाएं लाने और युवाओं से जुड़ाव बनाने में हम कामयाब होते हैं, तो हम सही मायने में तरक्की के रास्ते पर हैं।
0 comments:
Post a Comment