मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एड्मिनीस्ट्रेशन में हाल ही आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रूद्र गंगाधरन ने शिरकत की। अकादमी में मौका था 2011 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के प्रोफेशनल कोर्स फेज-1 के विदाई समारोह का। हाल ही आयोजित इस कार्यक्रम में 1975 बैच के आईएएस गंगाधरन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
अकादमी में ट्रेनिंग ले चुके 156 आईएएस अधिकारियों सहित रॉयल भूटान सिविल सर्विसेज के 2 अधिकारी शामिल थे। इन अधिकारियों की ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि व पशुपालन मंत्रालय के सचिव गंगाधरन ने अधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर गंगाधरन ने व्हाइट एण्ड बड्र्स ऑफ मसूरी नामक फोटो बुक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में कई पुरस्कार भी प्रशिक्षु अधिकारियों को वितरित किए गए। इनमें डाईरेक्टर्स गोल्ड मैडल व प्रमाण पत्र आदित्य दहिया को दिया गया। आदित्य ने ट्रेनिंग की अंतिम परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे।
0 comments:
Post a Comment