एशियन डेवल्पमेंट बैंक के डॉ. अशोक के. लाहिरी को एक्सटेंशन


बैंकिंग जगत का जाना-माना नाम हैं अशोक के. लाहिरी। फिलहाल एशियन डेवल्पमेंट बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर लाहिरी को केबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने एक वर्ष का एक्सटेंशन दे दिया है।
ताजा जानकारी में पता चला है कि लाहिरी का कार्यकाल इस पद पर 30 जून तक ही था, लेकिन अब वे अगले एक वर्ष तक और इस पद पर बने रहेंगे। लाहिरी इससे पहले इलेक्ट्रोथेर्म (इंडिया) लिमिटेड में अतिरिक्त निदेशक पद पर 26 अक्टूबर  10-4 फरवरी 11 तक रहे थे। साथ ही लाहिरी को एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक पद का भी खासा अनुभव रखा है। लाहिरी इंडस्ट्रीयल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया सहित यूको बैंक में बतौर निदेशक लाहिरी ने 25 मार्च, 04-16 जुलाई, 07 तक कामकाज का अनुभव लिया है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment