दो बार प्रेसिडेंट पुलिस अवॉर्ड (1992, 1999) पाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार को दिल्ली पुलिस कमिशनर बनाया गया है। 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी एजीएमयूटी (अरुणाचल, गोवा, मिजोरम व यूनियन टैरेटरीज काडर) से ताल्लुक रखते हैं।
फिलहाल नीरज बतौर महानिदेशक (प्रिजंस), दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सरकारी आदेश के बाद अब 30 जून को नीरज नया पद ग्रहण करेंगे। नीरज इससे पहले बतौर असिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस, दिल्ली के पद पर अपने प्रोबेशन कार्यकाल में भी काम कर चुके हैं। उस दौरान 1979 में नीरज दिल्ली के चाणक्यपुरी में तैनात रहे थे। यहां से उन्हें अरुणाचल के बोमदिला में बतौर एसपी नियुक्ति दी गई थी। इस कार्यकाल के बाद नीरज 1982 में एक बार फिर दिल्ली आए। इस समय नीरज को एशियन खेलों में पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नीरज नॉन एलीजेंड मूवमेंट (एनएएम) सम्मेलन सहित कॉमनवैल्थ हैड्स ऑफ गवर्नमेंट मीट (सीएचओजीएम) की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। 1982-93 तक नीरज दिल्ली पुलिस में डिप्युटी कमिशनर ऑफ पुलिस(टे्रफिक), डिप्युटी कमिशनर ऑफ पुलिस(साउथ) व डिप्युटी कमिशनर ऑफ पुलिस(क्राइम) के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 1993 में नीरज डीआईजी बने और इसी दौरान वे डेप्यूटेशन पर सीबीआई चले गए। सीबीआई में 2002 तक नीरज ने सेवाएं दी। यहां से नीरज एक बार फिर दिल्ली पुलिस में आए और फरवरी 2002 से उन्होंने जॉइंट कमिशनर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) की जिम्मेदारी को संभाला। इस कार्यकाल में उन्होंने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े मामलात देखे। यहां से नीरज को सरकार ने पुलिस महानिदेशक, गोवा की जिम्मेदारी सौंपी। डीजी, गोवा में सेवाएं देने के बाद नीरज दिल्ली पुलिस में बतौर स्पेशल कमिशनर वापस लौटे। 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अहम योगदान दिया।
0 comments:
Post a Comment