एक ताजा सरकारी आदेश के बाद ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के एमडी पद के लिए डॉ. ए.के. सक्सेना के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सक्सेना कंपनी के शीर्ष प्रबंधन का हिस्सा थे और अब उन्हें प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष का पद दिया गया है। अब तक इस पद पर डॉ. आर. के. कौल सेवाएं दे रहे थे। गौरतलब है कि 1947 में स्थापित हुई ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की है और कंपनी का शेयर कैपिटल 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। कंपनी को आईसीआरए व क्रिसिल से ट्रिपल ए रेटिंग भी मिली हुई है। इस लिहाज से सक्सेना को मिली जिम्मेदारी उनके प्रबंध कौशल, वरिष्ठता और कामकाज के तरीके के लिहाज से काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है।
0 comments:
Post a Comment