राज्य सरकार के एक आदेश के बाद अब सात आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल हुआ है। इस तबादला सूची में सरकार ने अजमेर, टोंक और जालौर के जिला कलक्टर भी बदल दिए हैं। अब अजमेर में मंजू राजपाल की जगह वैभव गालरिया, टोंक में मुक्तनन्द अग्रवाल और जालौर में राजन विशाल को कलक्टर लगाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर ए. सावंत को भी अब सचिव, स्कूल शिक्षा से तबादला कर आयुक्त राजस्था प्राथमिक शिक्षा परिषद् का पद दिया गया है। इस पद पर पहले से कार्यरत वीनू गुप्ता को प्रमुख सचिव्र स्कूल व संस्कृत शिक्षा विभाग का पद दिया गया है।
इसी आदेश में स्पिनफैड के एमडी रोहित आर. ब्रांडन भी बदल दिए गए हैं। यह जिम्मेदारी अब सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार निरंजन आर्य को सौंपी गई है। स्वायत्त शासन सचिव पवन कुमार गोयल को अब आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस तबादला सूची के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, कार्मिक विभाग के उपसचिव, स्पिनफैड के सीएमडी और आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद खाली हो गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार एक और सूची जारी करके इन पदों को भरने की कवायद करेगी। इसी आदेश में राकेश श्रीवास्तव को पर्यटन विभाग और एमडी आरटीडीसी लगाया गया है।
0 comments:
Post a Comment