अंडरवर्ल्ड और आतंकवाद से जुड़े मामलों में गहरी पकड़ रखने वाले नवनियुक्त दिल्ली पुलिस कमिशनर ने आज यहां चार्ज ले लिया। इस मौके पर वे मीडिया से मिले और दिल्ली की सुरक्षा को लेकर मजबूत बंदोबस्त का भरोसा दिलाया। दिल्ली पुलिस कमिशनर कुमार ने भरोसा दिलाया है कि दिल्ली बिलकुल सुरक्षित हाथों में हैं।
एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ के डीजी रह चुके कुमार ने बी.के. गुप्ता की जगह ली है। गुप्ता हाल ही सेवानिवृत्त हुए हैं। गौरतलब है कि कुमार 1976 बैच के आईपीएस हैं और अपने कामकाज सहित दबंगता की वजह से पहचाने जाते हैं। कुमार के पुलिस कमिशनर पद ग्रहण करने के साथ ही महकमे के अधिकारियों ने उनका यहां जोरदार स्वागत किया। साथ ही कुमार को गन सैल्यूट भी दिया गया।
0 comments:
Post a Comment