आईएएस श्रीराम तारानिकांति आईआरडीए के ईडी


भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (आईआरडीए) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर भारत सरकार ने नई नियुक्ति कर दी है। इस पद पर अब 1992 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीराम तारानिकांति को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीराम तारानिकांति आईआरडीए में ही वित्त सलाहकार (निदेशक स्तर) देख रहे थे, लेकिन अब उनकी जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया है। श्रीराम इस पद पर अगर कोई अग्रिम आदेश जारी नहीं हुए, तो 26 अगस्त, 2916 तक बने रहेंगे। यह जिम्मेदारी उनके सेंट्रल डेप्यूटेशन के पांच वर्षीय टर्म का हिस्सा है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment