साईकिल पर स्वायत शासन सचिव और कलक्टर


साईकिल की सवारी को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उदयपुर में स्वायत शासन सचिव जी.एस. संधु ने साईकिल की सवारी का लुत्फ उठाया। संधु यहां फतहसागर झील के किनारे नगर परिषद की साईकिल किराए पर देने की योजना का शुभारंभ करने आए थे। इस योजनांतर्गत अब किराए कि साईकिल मोतीमगरी के मुख्य द्वार से फतहसागर पाल तक चलाई जा सकेगी। इस मौके पर संधु के साथ जिला कलक्टर हेमन्त गेरा, स्थानीय निकाय विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश कोठारी, आयुक्त सत्यनारायण आचार्य सहित एक्सईएन नीरज माथुर सरीखे अधिकारियों ने भी साईकिल चलाई।
इस अवसर पर संधु ने कहा कि प्रदूषण और ट्रेफिक की बढ़ती समस्या के चलते अब दुनियाभर में साईकिल की मांग बढऩे लगी है। हमारे यहां भी यह चलन तेजी से बढ़ेगा और आने वाले वक्त में लोग साईकिलों की ओर लौटेंगे। संधु ने यहां पत्रकारों मुलाकात में झीलों के संरक्षण को लेकर चिंता जाहिर की और झील संरक्षण समिति के आग्रह पर कहा कि वे झीलों को बचाने जल्द उदयपुर वापस आएंगे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment