भारतीय प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत्त डॉ. आदर्श किशोर के वीआईटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन की नियुक्ति पर राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करके मुहर लगा दी है।
इस आदेश के मुताबिक अब डॉ. आदर्श का चेयरपर्सन बनना तय हो गया है। गौरतलब है कि आदर्श 1969 बैच में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए थे और अपने कार्यकाल में बेहद चर्चित रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारियों को संभाला। साथ ही किशोर अपने कार्यकाल में वित्त सचिव भी रहे। डॉ. किशोर एक्सिस बैंक के चेयरमेन भी हैं। साथ ही साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) पद का भी अनुभव लिया है।
0 comments:
Post a Comment