गृह सचिव आर.के. सिंह का एनई पुलिस अकादमी में जोरदार स्वागत


मेघालय स्थित नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस एकेडमी में हाल ही आयोजित बोर्ड मीटिंग में गृह मंत्रालय के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर.के. सिंह ने शिरकत की। हर साल आयोजित होने वाली इस बोर्ड मीटिंग के अवसर पर अकादमी के निदेशक ए.के. माथुर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हैलीकॉप्टर से आए सिंह का जोरदार स्वागत किया। 
इस मौके पर सिंह अकादमी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से बोर्ड मीटिंग में रूबरू हुए। सिंह ने अकादमी का दौरा किया और अत्याधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आधुनिक तकनीक और हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही सिंह ने अधिकारियों और जवानों को एक कार्यक्रम में संबोधित भी किया। सिंह ने यहां 120 बैड वाले कैडेट मैस का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर निदेशक माथुर ने सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया और बेहतर कार्यप्रणाली से रूबरू करवाया।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment