सरकार ने एक ताजा आदेश में छोटा रीशफल किया है। इस आदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
सरकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रबुद्ध नगर के एसपी किरण एस. का तबादला कर अब प्रतापगढ़ लगा दिया गया है। इसी क्रम में रेलवे पुलिस आगरा के एसपी अखिलेश कुमार को किरण एस. की जगह एसपी प्रबुद्ध नगर लगा दिया गया है। अखिलेश के पास अब तक जीआरपी झांसी का अतिरिक्त भार भी था। इसी रीशफल में कमाण्डेंट 24 पीएसी मुरादाबाद प्रतिभा अम्बेडकर को तबादला कर अखिलेश कुमार की जगह रेलवे पुलिस आगरा में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0 comments:
Post a Comment