550 आईपीएस अधिकारियों को लेकर केन्द्र का कड़ा रुख


ऑल इंडिया सर्विस रूल्स के अनुसार प्रत्येक आईपीएस अधिकारी का अचल संपत्ति ब्योरा सरकार को बताने के मामले में केन्द्र सरकार सख्त हो रही है। क्यों अचल संपत्तियों का ब्योरा सरकार को सौंपने के सरकारी नियमों के बावजूद देश के 550 आईपीएस अधिकारियों ने अब तक इस संबंध में कोई सूचना सरकार को नहीं सौंपी है।
केन्द्र सरकार के अनुसार देश के 3325 आईपीएस अधिकारियों में से 550 अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने 2011 का संपत्ति ब्योरा अभी तक सरकार को नहीं सौंपा है। इस मामले में गृह मंत्रालय को 31 जनवरी तक इन अधिकारियों की ओर से कोई सूचना नहीं मिल पाने की वजह से पी. चिदम्बरम ने आज दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकारियों को तुरंत यह ब्योरा सरकार को सौंपना चाहिए। इस संबंध में चिदम्बरम ने राज्य सरकारों से संपत्तियों का ब्योरा संबंधी मामले को देखने की बात कही है। यह ब्योरा नहीं सौंपने वालों में सीबीआई तक के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment