झारखण्ड सरकार ने एक ताजा आदेश में 13 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी है। डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन कमेटी की सिफारिश को आधार बनाकर यह प्रमोशन किए गए हैं। इस आदेश के बाद काडर के 3 अधिकारियों को आईजी और 10 अधिकारियों को डीआईजी रैंक पर प्रमोट किया गया है।
इस आदेश के तहत प्रमोट हुए आईपीएस अधिकारियों में तदाशा मिश्रा, सम्पत मीणा और विजय कुमार पाण्डे को आईजी रैंक में प्रमोट किया गया है। डीआईजी रैंक के लिए आशीष बत्रा, टीक कंदास्वामी, प्रवीण कुमार, प्रिया दुबे, परमेश्वर रविदास, दादानजी शर्मा, बिगलाल ओरोन, मोहम्मद नेहल, एमकपीक लाकरा और अरुख कुमार सिंह के नामों पर मुहर लगाई गई है।
0 comments:
Post a Comment