आंध्र में 12 आईएएस रीशफल, कई कलक्टर बदले


आंध्र सरकार की ओर से जारी एक ताजा सरकारी आदेश में 12 आईएएस अधिकारियों को रीशफल के तहत इधर-उधर किया गाय है। इन अधिकारियों में अजय जैन को तकनीकी शिक्षा आयुक्त लगाया गया है। अजय हाल ही अमरीका से टे्रनिंग से लौटे हैं। अजय अमरीका जाने से पहले बीते साल सालों से प्रबंध निदेशक ए.पी. जैनको फिर बाद में सीएमडी ए.पी. ट्रांस्को रहे हैं।
अजय जैन के अलावा संजय कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। संजय कुमार अब तक आंध्र प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष थे, उन्हें अब आयुक्त यातायात लगाया गया है। आएएएस अधिकारी के.प्रदीप चन्द्र को आंध्र प्रदेश वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक से तबादला कर अब वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में प्रिंसिपल  सेक्रेट्री का पद दिया गया है। साथ ही डॉ. विजय कुमार का तबादला करके पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में प्रिंसिपल  सेक्रेट्री का पद सौंपा गया है। वरिष्ठ अधिकारी रजत कुमार अब तक पर्यटन विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें फूड प्रोसेसिंग, इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स में सचिव का पद दिया गया है। इसी रीशफल में रामगोपाल राज्य चुनाव आयोग में सचिव के पद पर कामकाज संभाल रहे थे, अब पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास में आयुक्त का कामकाज देखेंगे। इसी क्रम में आईएएस सुरेश कुमार को गुंटुर जिले का कलक्टर बनाया गया है। ए. दिनाकर बाबू भी कलक्टर मेदक बन गए हैं। आईएएस सौरभ गौड़ को कलक्टर श्रीकाकुलम नियुक्त किया गया है। साथ ही सी. सुदर्शन रेड्डी को कुरनूल का जिला कलक्टर बनाया गया है। यहां पहले राम शंकर नायक बतौर जिला कलक्टर सेवाएं दे रहे थे।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment