आईएफएस अफसर इधर-उधर


जयपुर। राज्य सरकार ने काडर के सोलह आईएफएस अफसरों को इधर-उधर कर दिया है। सरकार की ओर से यह सूची अचानक जारी की गई है। इससे पहले माना जा रहा था कि इन अधिकारियों के विभागों में कुछ उलटफेर होगी, लेकिन शीर्ष प्रबंधन में फेरबदल किए गए।
इन अधिकारियों में डॉ. सुरेन्द्र चौधरी (नया पद : एपीसीसीएफ, प्रोडक्शन, जयपुर), अनिल कुमार गोयल (एपीसीसीएफ, प्रोटेक्शन एवं नोडल अधिकारी, एफसीए, जयपुर), डॉ. सुरेश चन्द्र (सीसीएफ आयोजना, जयपुर), ओम प्रकाश सिंह (सीसीएफ मु., जयपुर), शफायत हुसैन (सीसीएफ-ईजी एस, जयपुर), स्नेह कुमार जैन (सीसीएफ, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त, जयपुर), अशोक कुमार बी. रामटेक (सीसीएफ, अजमेर), डॉ. रमेश चन्द्र (सीसीएफ, विभागीय कार्य योजना, जयपुर), राजीव चतुर्वेदी (उप वन संरक्षक, भीलवाड़ा), पी. काथिरवेल (उप वन संरक्षक, अलवर), ख्याति माथुर (उप वन संरक्षक, वन्य जीव, भरतपुर), अनूप के. आर. (उप वन संरक्षक, भरतपुर), मोहित कुमार निगम (सहायक वन संरक्षक एवं प्रभारी उप वन संरक्षक, बांसवाड़ा), हरिनी वी. (सहायक वन संरक्षक एवं प्रभारी उप वन संरक्षक, उदयपुर), टी. मोहन राज, बालाजी कारी शामिल हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment