जयपुर। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के चेयरमेन प्रतीप चौधरी आज एक ऑफिशियल विजिट पर जयपुर आए। इस विजिट को लेकर बीते सप्ताहभर से जयपुर तिलक मार्ग ब्रांच में हलचल रही। साथ ही चेयरमेन के आगमन की तैयारियों के साथ ही विभिन्न आयोजन भी रखे गए। यह चौधरी की ऑफिशियल विजिट थी।
0 comments:
Post a comment