कोलकाता। सरकार ने अचानक रीशफल के तहत आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ताजा जानकारियों में सामने आया है कि एक आदेश जारी करते हुए सरकार ने तूतीकोरीन पोर्ट ट्रस्ट के डिप्टी चेयरमेन ए. शुभाई को अब आईटी सेके्रटरी का पद दे दिया है।
इसी रीशफल के तहत पी. रमेश कुमार को लेबर सेक्रेटरी बनाया गया है। रमेश कुमार पहले डेपुटेशन पर आईटी सेक्रेटरी का कामकाज देख रहे थे। साथ ही एल्फन बंधोपाद्धयाय को व्यापार एवं वाणिज्य सचिव का पद दिया गया है। संतानु बासू जो पहले मुख्यमंत्री के जॉइंट सेक्रेटरी का कामकाज देख रहे थे, अब हावड़ा के जिला कलक्टर बना दिए गए हैं। इसी रीशफल में शुभांजन दास को को बदल दिय गया है। संघामित्रा घोष को अब चिकित्सा विभाग में भेज दिया गया है और पुनीत यादव को बजट विभाग में लगाया गया है।
0 comments:
Post a Comment