हवाई अड्डा प्राधिकरण लाएगा नाइट पार्किंग फ्री सुविधा


नई दिल्ली। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ओर से जल्द ही सुविधाओं में बढ़ोतरी की खुशखबर आने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि प्राधिकरण की ओर से जल्द ही विमान सेवा प्रदाता कंपनियों को नाइट स्टे पार्किंग की फ्री सुविधा मिलने वाली है।
इस सुविधा के लागू होने से कंपनियों को रात्री में विमान खड़े करने के खर्च में कटौती का अवसर मिलेगा साथ ही कंपनियों पर रात्री पार्किंग का दबाव भी कम रहेगा। इससे कंपनियों को इंधन में भी बचत होगी, क्योंकि रात्री पार्किंग के लिए कंपनियों को जगह बदलनी पड़ती है। इस संबंध में प्राधिकरण ने मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है, बस सार्वजनिक नहीं किया है। जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जा रहा है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment