लखनऊ। पुलिस प्रशासन में इन दिनों फेरबदल से अचानक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। पुलिस विभाग ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिस तरह इन अधिकारियों को बदला गया है, उससे सरकार की मंशा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की लग रही है।
एस.पी. पीलीभीत जितेन्द्र प्रताप सिंह को अब तबादले के बाद बतौर कमांडेंट 39 पीएसी मिर्जापुर लगा दिया गया है। इसी क्रम में कमांडेंट 2 पीएससी अजय मोहन शर्मा को अब एसएसपी इटा का कार्यभार सौंपा गया है। एसएसपी इटा मोहित गुप्ता का तबादला करके एस.पी. चित्रकूट लगाया गया है और एस.पी. प्रबुद्धनगर अमित वर्मा का तबादला पीलीभीत एस.पी. के तौर पर किया गया है। एस.पी. चित्रकूट ओमकार सिंह को अब बालिया लगाया गया है। यहां पहले लव कुमार जमे थे, जिन्हें राय बरेली भेज दिया गया है। एस.पी. राय बरेली किरण कोअब प्रबुद्ध नगर एस.पी. का कार्यभार सौंपा गया है।
एस.पी. पीलीभीत जितेन्द्र प्रताप सिंह को अब तबादले के बाद बतौर कमांडेंट 39 पीएसी मिर्जापुर लगा दिया गया है। इसी क्रम में कमांडेंट 2 पीएससी अजय मोहन शर्मा को अब एसएसपी इटा का कार्यभार सौंपा गया है। एसएसपी इटा मोहित गुप्ता का तबादला करके एस.पी. चित्रकूट लगाया गया है और एस.पी. प्रबुद्धनगर अमित वर्मा का तबादला पीलीभीत एस.पी. के तौर पर किया गया है। एस.पी. चित्रकूट ओमकार सिंह को अब बालिया लगाया गया है। यहां पहले लव कुमार जमे थे, जिन्हें राय बरेली भेज दिया गया है। एस.पी. राय बरेली किरण कोअब प्रबुद्ध नगर एस.पी. का कार्यभार सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment