एक ताजा आदेश में हरियाणा सरकार ने 35 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। हरिणाया सरकार शीर्ष पदों पर जमे आईएएस अधिकारियों का यह बड़ा बदलाव किया गया है।
यहां वित्त आयुक्त और मुख्य सचिव (एफसीपीएस)के पद पर जमे मानिक सोनावाने को फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ, रामेन्द्र जाखू को ट्रांसपोर्ट और सिविल एविएशन, अजीत एम. सहारण को बिजली, डॉ. हरबक्श सिंह को रिन्वेबल एनर्जी, पी.के. गुप्ता को श्रम एवं रोजगार और पर्यावरण और राजन गुप्ता को एक्साइज और टैक्सेशन सौंपे गए हैं। साथ ही आर.आर. फुलिया को प्रिंटिंग और स्टेशनरी, सर्बन सिंह को पब्लिक हैल्थ, हरदीप कुमार को युवा एवं खेल मामलात, आर.पी. चंदर को औद्योगिक प्रशिक्षण, धनपत सिंह को तकनीकी शिक्षा, विजय वद्र्धन को टूरिज्म, आर्काइव्ज, आर्कियोलॉजी, म्यूजियम और कल्चरल अफेयर्स, संजीव कौशल को फाइनेंस व प्लानिंग, शशि बाला गुलाटी को सैल फॉर प्रापर युटीलाईजेशन, डिस्पोजल ऑफ गवर्नमेंट प्रॉपर्टी, मुख्यमंत्री घोषणाओं के लिए नोडल अधिकारी व घोषणाओं की मॉनिटरिंग, आर.आर. जोवल को सोशल जस्टिस एण्ड एम्पावरमेंट सहित पशुपालन व डेयरी सौंपे गए हैं। इस फेरबदल में सरकार ने अपने कई अफसरों को अपने ही विभाग की ज्यादा जिम्मेदारियां सौंप दी है। इनमें एस.एन. रॉय, महावीर सिंह, अशोक खेमका, आनंद मोहन सरन, अंकुर गुप्ता, ए.के.सिंह, आर. पी. गुप्ता, अरुण गुप्ता, बलबीर सिंह मलिक, ए.के. यादव, एस.के. गोयल, सुभाष चन्द्र गोयल, राकेश गुप्ता, प्रदीप कासनी, राजीव रंजन, नितिन कुमार यादव, समीर पाल शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment