जोधपुर। मूल रूप से स्वर्णनगरी से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस दलवीर भण्डारी को आज भारी बहुमत से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया। केन्द्र की ओर से जस्टिस भण्डारी के नाम को प्रस्तावित किया गया था, जिस पर आज मुहर लग गई।
ताजा जानकारी में पता चला है कि राजस्थान में यह गौरव हासिल करने वाले भण्डारी दूसरे न्यायाधीश हैं। इससे पहले यह गौरव डूंगरपुर के नगेन्द्र सिंह को मिल चुका है। गौरतलब है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में महज चुनिंदा न्यायाधीश ही पहुच पाए हैं। इनमें न्यायाधीश आरकएसक पाठक और बेनेगल राव का नाम भी शामिल है।
0 comments:
Post a Comment